बांका, जुलाई 14 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भोरसार भेलवा गांव की एक महिला ने रविवार को ससुरालवालों विरुद्ध कटोरिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदिका भोरसार भेलवा गांव के स्व संजय यादव की पत्नी ललिता देवी बताई गई है। आवेदिका ने बताया है कि उसके पति ने गत 27 अप्रैल 2024 को आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद तबियत बिगड़ जाने की वजह से आवेदिका अपने मायके थाना क्षेत्र के विझारा गांव आ गई। कुछ दिन बाद उसके ससुर दयाशंकर यादव आए तथा आवेदिका के तीनों बच्चों को अपने साथ घर ले गए। वहीं आवेदिका को तबियत ठीक होने पर आने को कहा। इधर, शुक्रवार को जब आवेदिका अपने मामा के साथ ससुराल गई तो ससुर दयाशंकर यादव, सास जया देवी, ननद अर्चना कुमार सहित 9 ससुरालवालों ने गाली गलौज कर वापस भगा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्द...