सहारनपुर, अगस्त 6 -- देवबंद मोहल्ला कायस्वाड़ा निवासी स्व. विशाल सिंघल की पत्नी कशिश सिंघल ने सीओ को दिए पत्र में बताया कि उसके पति ने बीती दो जुलाई को जहर का सेवन कर लिया था। जिसके चलते उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उनका आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुराली उसे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई तरह के आरोप लगा उसे घर से निकालने की धमकी भी दे रहे हैं। पत्र में बताया कि उसके स्व. पति का अपनी बहनो के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था जिसके चलते अब वह उनके निशाने पर है क्योंकि अब आरोपी ससुराली उसे धमकियां दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...