मुरादाबाद, जुलाई 7 -- मझोला थाना क्षेत्र में पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने महिला का हिस्सा देने से मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह अपना सामान लेने गई तो सास, जेठ, जेठानी समेत चार लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी आरती सैनी ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी एकता कालोनी मंडी समिति गेट के पास रहने वाले महेाश सैनी से हुई थी महेश की एक साल पहले मौत हो गई। पीड़िता के अनुसार बीते 30 जून को वह सूर्यनगर लाइनपार निवाकसी अपनी मौसी फूलवती के साथ ससुराल में सामान लेने गई थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान सास शांति देवी, जेठानी पुष्पा और जेठ बिजेंद्र ने गाली गलौज कर मारपीट की। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच...