हेमलता कौशिक, सितम्बर 14 -- पति की मौत के बाद शादी कर के बुजुर्ग सास-ससुर को मुकदमेबाजी में घसीटने वाली एक महिला को दिल्ली हाईकोर्ट ने कड़ा सबक सिखाया है। अदालत ने महिला पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। महिला ससुराल पक्ष को लगातार मुकदमों में घसीट रही थी। अदालत ने पाया कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। यहां तक की उसने खुद भी दूसरी शादी कर ली है। बावजूद उसकी ओर से बुजुर्ग सास-ससुर को कोर्ट-कचहरी में घसीटा जा रहा है।बदले की भावना से किया परेशान जस्टिस अरुण मोंगा की अदालत ने कहा कि महिला ने ससुराल वालों को केवल बदले की भावना से कानून का दुरुपयोग करते हुए परेशान किया है। अदालत ने कहा कि महिला का आचरण कानून की प्रक्रिया के दुरुपयोग का सीधा उदाहरण है। पति की मौत के बाद भी महिला अपने सास-ससुर को लगातार मुकदमों में उलझाकर उनको परेशान कर...