गोंडा, जून 11 -- रुपईडीह, संवाददाता। पति के मृत्यु के बाद महिला व बच्चे को मार-पीटकर ससुराल वालों द्वारा भगा देने की शिकायत पीड़िता रानी सोनी ने पुलिस से की। पुलिस ने ससुर सहित पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिरास शुक्ल पुरवा की रानी सोनी पत्नी स्वर्गीय अमरनाथ सोनी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि उसकी शादी करीब चार वर्ष पहले हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद उसके पति की मृत्यु डेंगू के चलते हो गई। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया। उसके समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र व कपड़ा सहित सभी सामान रख लिए। पिता शिवकुमार सोनी के साथ सामान लेने के लिए ससुराल जाने पर ससुराल वालों ने उसे व उसके पिता को मारा पीटा। साथ ही जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने शि...