हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर में रहने वाली एक महिला ने पति की मृत्यु के बाद ससुराल पक्ष पर मारपीट, अपमान और घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तो महिला ने कोर्ट का सहारा लिया और न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से श्रीगंगा नगर निवासी मिनाक्षी ने बताया कि वह ज्वालापुर की दुर्गा विहार कॉलोनी में रह रही हैं। उसकी शादी के कुछ समय बाद ही उनके ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया था और दहेज को लेकर प्रताड़ना बढ़ती चली गई। ससुर, जेठ और जेठानी द्वारा आए दिन गाली-गलौज और तिरस्कार किया जाता था। आरोप लगाया कि उनका पति गंभीर बीमारी से पीड़ित था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन न कराने की सलाह दी थी, लेकिन परिवारवालों ने उनकी राय को दरकिनार करते हुए जबरन ऑपरेशन करा...