कौशाम्बी, अगस्त 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग गांव की एक महिला को पति की मौत के बाद ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं। गुरुवार को पीटकर उसे घर से निकाल दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सौरई बुजुर्ग गांव की गीता देवी पत्नी स्व. रोहित कुमार ने बताया कि सात माह पहले पति की मौत हो गई है। पति के देहांत के बाद सास कुसुम देवी, ससुर बुधराज, नंद अनुजा देवी व मनीषा देवी दुख साझा करने के बजाय उल्टा उसे प्रताड़ित करने लगे। किसी न किसी बात को लेकर उसे पीटा जाता था। 25 जुलाई 2025 को पानी लेने की बात पर ससुरालियों ने गाली-गलौज कर पिटाई की। किसी तरह पीड़िता अपने मायके फतेहपुर जिले के टेनवा पहुंची और पिता भगवत प्रसाद पुत्र गिल्लू को घटना की जानकारी दी। पिता व अन्य लोगों के समझाने के बाद गुरुवार को ...