पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत,संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देशनगर निवासी चंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूराम ने कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसके पति की 27 फरवरी 2022 को मौत हो गई थी। उसके पति बाबूराम पंजाब नेशनल बैंक शाखा गांधी स्टेडियम रोड जिला पीलीभीत के खाताधारक थे। पति की मृत्यु से पूर्व उसके पति के उक्त खाते में 61 हजार नौ सौ अड्तालीस रुपये जमा थे। उसने 27 फरवरी 2022 को छियालिस हजार रुपये, चार फरवरी 2023 को सोलह हजार पांच सौ रूपये उसके पुत्र मनोज कुमार हाल निवासी फ्लैट नंबर यूसी 2 विल्डिंग चार सुसुफपुर चक सवेरी गौतमबुद्धनगर ने सोनू कुमार हाल निवासी प्रताप विहार खोड़ा निकट एचएस पब्लिक स्कूल प्रताप विहार कालोनी खोडा थाना खोडा जनपद गाजियाबाद के साथ साजिश व षडयन्त्र करके उसके पति के फर्...