ओमप्रकाश जैन, फरवरी 8 -- प्रधान बनने के लिए जहां लोग अपने जीवनभर की जमा पूंजी लगाकर और जमीन बेचकर लाखों रुपया पानी की तरह बहा देते हैं, वहीं सहारनपुर की नागल ब्लॉक की एक महिला प्रधान ने पति की मौत के बाद परिवार संभालने के लिए ग्राम प्रधान जैसे सम्मानित पद से इस्तीफा देकर पति की जगह मृतक आश्रित कोटे से सफाईकर्मी के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली। अब गांव में उपचुनाव हो रहा है और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला गुडगजपुर गांव का है। यहां पंचायत चुनाव में गीता देवी को ग्राम प्रधान चुना गया था। गीता के पति रोहताश कुमार सफाई कर्मी थे, करीब आठ माह पूर्व रोहताश की सड़क हादसे में मौत हो गई। ग्राम प्रधान गीता देवी ने मृतक आश्रित कोटे के आधार पर नौकरी पाने के लिए आवेदन दिया बात बन गई और गीता ने प्रधान के पद से त्यागपत्र देकर नौकरी ज्व...