गाज़ियाबाद, जून 17 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने एक युवक से फ्लैट का सौदा किया और 6.30 लाख रुपये दे दिए। मगर बैनामा से पहले ही एडवांस लेने वाले व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पत्नी ने खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने महिला व उनके पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दिल्ली की गीता कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत चौधरी ने नीतिखंड एक में सौरभ गुप्ता से उनका फ्लैट खरीदने का सौदा तय किया था। 63 लाख रुपये के फ्लैट के लिए उन्होंने 10 फीसदी रकम एडवांस में सितंबर 2024 में दे दी। प्रशांत का कहा है कि अक्तूबर 2024 में सौरभ ने इसी फ्लैट में आत्महत्या कर ली। इसके बाद उनकी पत्नी प्रियल गुप्ता ने सौरभ के खाते से रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। उन्होंने प्रियल और उनके पिता राकेश गुप्ता से पैसे वापस मा...