संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- कांटे,संतकबीरनगर हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के टेमा रहमत के यूपी ग्रामीण बैंक से लोन लेने वाले चंगेरा मंगेरा गांव के युवक राजू की मौत के बाद उसकी पत्नी को दो लाख रुपए का चेक दिलाकर राहत प्रदान की। लोन लेने के साथ ही बैंक ने एक बीमा कंपनी से बीमा कराया था। जिले के आरएम चंद्रधर पाण्डेय एवं टेमा रहमत शाखा प्रबंधक ने चेक प्रदान किया। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के चंगेरा मंगेरा गांव की छाया देवी पत्नी राजू ने बताया कि उनके पति का टेमा रहमत बैंक से 2 लाख रुपए का बिजनेस लोन 28 अक्टूबर 2024 को पूर्व शाखा प्रबंधक रीना ने स्वीकृत किया था। शाखा प्रबंधक ने उस समय 707 रुपए का एक बीमा किस्त दो वर्ष का करायाथा। लोन लेकर राजू ने बिल्डिंग का एक छोटा कारोबार शुरू कर दिया। समय समय पर किस्त भी भरना शुरू कर दिया। तीन महीने पूर्व राजू की...