रांची, मई 31 -- रातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के आमट़ांड़ निवासी और संत अन्ना इंटर कॉलेज रांची की छात्रा स्वाति कुमारी इंटर साइंस में जिले की सेकेंड टॉपर बनी। स्वाति कुमारी की मां वीणा देवी रातू बाजार में सब्जी बेचती हैं। वीणा देवी ने बताया कि स्वाति दो बहनों में सबसे छोटी है। बड़ी बहन की शादी एक माह पहले हुई है। स्वाति ने बताया कि पिता तुलसी साहू का 16 साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। गरीबी के कारण पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं थे फिर मां ने सब्जी बेचने का काम किया और हम दोनों बहनों को पढ़ाया। स्वाति कुमारी ने अपनी सफलता का राज निरंतर अध्ययन को बताया। उसने कहा कि मैं रोज चार से छह घंटे निरंतर पढ़ाई करती हूं। किसी भी दिन चाहे कितना भी काम हो पढ़ाई करना नहीं छोड़ा। उसने कहा कि पढ़ाई के लिए काफी मेहनत की थी और अच्छे अंक आने का भरोसा था। उसने यह भी...