देहरादून, सितम्बर 2 -- अधोईवाला शांति विहार निवासी पिंकी रावत ने पति के मौत के आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपी को बचाने के आरोप लगाए हैं। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में पिंकी रावत ने कहा कि 27 अक्तूबर 2024 इंद्र रोड पर कार सवार ने उनके पति पंकज रावत के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। 16 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद पति मौत हो गई थी। बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार सवार की पहचान कर दी थी, जो बिल्डर बताया जा रहा है, लेकिन 11 महीने के बीतने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई। कई बार पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की है। इस मौके पर आशीष गुसाईं, शुभम, आशु, विजय राणा, किरन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...