बक्सर, मार्च 19 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराब के नशे में मारपीट से आजिज आ पत्नी ने पति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया। शहर के के के मंडल महिला महाविद्यालय के पास रहने वाले शंकर चौधरी की पत्नी रिंकू देवी के मुताबिक उसका पति काफी शराब पीता है और नशे में हमेशा मारपीट करता रहता है। कुछ दिनों पहले शराब के नशे में उसने उसे बुरी तरह मारा था। बच्चों को भद्दी-भद्दी गालियां देता है। हार-थक रिंकू ने टाउन थाना की पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...