नई दिल्ली, मई 15 -- यूपी के फतेहपुर में पति की बेवफाई से आजिज महिला ने खौफनाक कदम उठाया है। पत्नी अनीता ने मंगलवार शाम आत्मदाह कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, बेटी की मौत के सूचना पर पहुंचे पिता ने दामाद पर कई आरोप लगाए। अवैध संबंधों के साथ-साथ मारपीट कर प्रताड़ित करने की भी बात कही। पिता का आरोप है कि बेटी बहुत परेशानी थी। पुलिस ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली। मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ललौली थाने के खटौली गांव निवासी उमाशंकर की 40 वर्षीय पत्नी अनीता ने मंगलवार देर शाम खुद पर केरोसिन डाल कर आग लगा ली। अनीता के आग का गोला बनते ही हड़कंप मच गया। किसी तरह आग बुझाकर परिजन उसे पास के ही एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। देर रात बेटी की मौत की सूचना पर डीघ जहानपुर गा...