गाज़ियाबाद, अगस्त 18 -- लोनी। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में पति की प्रेमिका समेत आठ लोगों ने महिला और उनकी मां से मारपीट की। घटना शनिवार की है। पीड़िता की मां के कान का पर्दा भी फट गया। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की कॉलोनी में किराये पर रहने वाली महिला ने बताया कि बीते दिनों पति और पड़ोसन को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की थी। दोनों के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। आरोप है कि अगले दिन पीड़िता कमरा खाली करने लगी तो पड़ोसन अपने पति और आठ साथियों के साथ उनके कमरे पर पहुंची। सबने पीड़िता और उसकी मां के साथ मारपीट की। इससे मां के कान का पर्दा फट गया और उन्हें भी काफी चोट आई। उन्होंने मां को जीटीबी में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता की शि...