प्रयागराज, जून 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने महिला की आत्महत्या के मामले उसके पति को रविवार को भगवतपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। मृतका की मां ने मारपीट करने और प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। विवाहिता ने दो जून को जहर खाकर जान दे दी थी। थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कौशाम्बी जिले की कमला ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 18 वर्ष पहले उसकी बेटी अर्चना की कादिलपुर निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के साथ शादी हुई थी। आरोप है कि सुरेंद्र सिंह का एक महिला से संबंध होने से अर्चना से हमेशा कहासुनी होती थी। सुरेंद्र आए दिन अर्चना को मारता पीटता था। एक जून को अर्चना मायके से ससुराल गई थी। दो जून को जहरीला पदार्थ खाने से अर्चना की मौत की सूचना मिली। आरोप है कि अर्चना ने पति की प्रता...