मुंगेर, सितम्बर 2 -- तारापुर,निज संवाददाता। विवाह के महज चार महीने बाद ही एक नवविवाहिता मौसम कुमारी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर सोमवार को तारापुर प्रखंड के माहपुर स्थित मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना करीब 11 बजे दिन की है। परिजन जब पहंुचे तो छत पर के कमरे में साड़ी के फंदे से शव लटका देखा। उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन की सूचना पर पहंुची पुलिस ने पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौसम की मां बबीता देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी चार महीने पूर्व ही तारापुर के लौना गांव में अजय तांती से हुई थी। खबर देने के बावजूद पति अजय तांती एवं ससुराल से कोई नहीं आया। उन्होंने बताया कि इसी साल पांच मई को शादी के बाद से ही उनका दामाद अजय तांती मौसम के साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था। उसका सुल्तानगंज...