मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पति की प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर एक पत्नी ने बुधवार को काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। वह अपने बच्चों के साथ थाने में आवेदन देने पहुंची थी। पीड़िता नीम चौक सदपुरा इलाके की रहने वाली है। आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसकी शादी को 21 साल हो गए है। उनके पति का दूसरी महिला के साथ संबंध है। प्रतिदिन नशे में घर आता है और उससे मारपीट करता है। बच्चों के सामने गाली-गलौज करता है। खाने-पीने के सामान के साथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी पैसा नहीं देता है। पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...