लखीमपुरखीरी, मई 12 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के मोहल्ला ऊंची भूड़ में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट और जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मीनू देवी का कहना है कि रविवार को दोपहर 1 बजे उसके पति ने उसे गाली गलौज करते हुए लात घूसों से मारापीटा। जिसमे उनके शरीर में चोटें आई हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति आए दिन उसे मारता पीटता है। जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित है। मीनू का यह भी कहना है कि उसके पति ने उसका जेवर भी बेच दिया है। शराब पीने के लिए रुपये मांगता है, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है. महिला ने पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...