भागलपुर, अक्टूबर 4 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरारी पुल घाट पर शुक्रवार को जीवन जागृति सोसाइटी के जल बचाव दल की सतर्कता से एक महिला और उसकी दो बच्चियों की जान बचाई गई। सोसाइटी के बचाव दल के सदस्य सुमित ने तीनों को पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई और सूचना सोसाइटी के सदस्यों को दी। सूचना मिलते ही सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति द्वारा दो बेटियां होने की वजह से लगातार गाली-गलौज और प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। इससे तंग आकर उसने बच्चियों सहित गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि हमने अपने सहयोगी मृत्युंजय एवं रिशु के साथ उसे अपने क्लीनिक पर लाकर उसके बीमार बच्चे एवं महिला का हरसंभव मदद कर र...