बलिया, जून 22 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन डीएम मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी समस्याएं लेकर पहुंचे। केवरा निवासी इंदु सिंह पत्नी स्व. केशव सिंह ने बताया कि उनके पति रेलवे के आरपीएफ विभाग में कार्यरत थे। सेवानिवृत्ति के कुछ दिन बाद ही उनका निधन हो गया। मृत्यु के बाद राजस्व अभिलेख में इंदु सिंह व उनके दो पुत्रों का नाम दर्ज था लेकिन कुछ लोगों द्वारा गलत सूचना देकर उनका नाम हटवा दिया गया। बताया कि पेंशन समेत अन्य लाभ उन्हें मिलते हैं, फिर भी ज़मीन से बेदखल कर दिया गया है। डीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए। क्षेत्र के लोगों ने केवरा सब्ज़ी बाजार की वजह से मुख्य मार्ग पर हमेशा लगने वाले जाम की समस्या बतायी। सब्ज़ी बाजार को इंदिरा आवास के ...