बस्ती, जून 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। दुबौलिया थानाक्षेत्र के सुबरहा निवासी सोनाली पुत्री राजकुमार चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी मां सुनीता देवी (45) गत 14 जून की रात करीब नौ बजे घर के बाहर अपने नल पर पानी पी रही थी। आरोप है कि तभी उनके पिता राजकुमार अचानक आकर मां को अपशब्द कहने लगे। मां ने मना किया गया तो बगल में पड़ी चारपाई की पाटी को उठाकर वादिनी की मां सुनीता के सिर पर मार दिया। जिससे मां जमीन पर गिर गई। कान से खून निकलने लगा। मैंने व भाई ने शोर मचाया तो पिता मौके से भाग गए। इसके बाद 108 एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। यहां से चिकित्सक ने कैली अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर यहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 20 जून की भोर में मां सुनीता की मेडिकल कॉलेज गो...