गढ़वा, अगस्त 28 -- भवनाथपुर। थानांतर्गत टाऊनशिप में बुधवार देर शाम टाऊनशिप आवासीय परिषर में झोड़ी बनाकर रहने वाले संजय डोम का अपनी पत्नी रेशमा देवी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद बढ़ने पर संजय ने लाठी-डंडे से पत्नी की पिटाई कर दी। उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पड़ोसियों ने घायल रेशमा को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की जानकारी होने पर संजय ने भी विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद संजय को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...