बांदा, नवम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता पति की पिटाई से नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने पति पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया। कालिंजर थाना क्षेत्र के परसहर गांव निवासी 25 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी वीरेंद्र ने सोमवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घर वालों को पता चला। उसे सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां इलाज होने से पहले ही शिवकुमारी ने दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने बताया कि रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी से नाराज होकर उसने यह घटना अंजाम दी है। उधर मृतका के पिता रामकिशोर निवासी अमवां थाना बिसंडा ने बताया कि उसने अपन...