हरदोई, फरवरी 19 -- सांडी। मासूम बेटे को पीटते देखकर युवक ने पत्नी की पिटाई कर दी, जिससे खफा होकर महिला ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर जान दे दी। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। कोतवाली देहात क्षेत्र के घोसार निवासी कमलेश ने अपनी बेटी रीतू की शादी करीब चार साल पहले सांडी थाना क्षेत्र के धांधामऊ निवासी अंकुर से की थी। रीतू का सवा साल का एक बेटा है। बताया गया बुधवार की सुबह बेटे ने कुछ शरारत की, जिससे नाराज होकर रीतू ने उसकी पिटाई कर दी। यह देखकर घर में मौजूद पति अंकुर नाराज हो गया और उसने रीतू की पिटाई कर दी। इसी बात से खफा होकर रीतू ने मंगलवार की रात घर के अंदर कमरे में कुंडे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के भी लोग मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना नायब तहसीलदार को दी गई। इससे उनक...