आगरा, अक्टूबर 6 -- थाना सैंया क्षेत्र के गांव ताहरपुर में रविवार रात विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। दो पड़ोसी युवकों ने उसके पति की पिटाई की थी। इससे आहत होकर विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर रही है। गांव हल्लन का पुरा पचमौरी निवासी बाबूलाल ने आठ वर्ष पूर्व पुत्री शशि (28) की शादी गांव ताहरपुर निवासी अमरेश पुत्र पीतम सिंह से की थी। शशि के भाई विजेन्द्र ने आरोप लगाया है कि एक विवाद के चलते पड़ोसी युवक मुकेश और प्रमोद ने पति अमरेश की पिटाई कर दी थी। जान से मारने की भी धमकी दी थी। बताया गया है कि इससे विवाहिता शशि मानसिक रूप से परेशान थी। रविवार को जब अमरेश अपनी सैंया स्थित दुकान पर आ गया तो शशि ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके पक्ष के ल...