शाहजहांपुर, मार्च 2 -- जलालाबाद, संवाददाता। पति की दूसरी शादी की सूचना मिलने पर पहली पत्नी ने दूल्हे के घर पर जाकर हंगामा मचाया। आरोप है कि मोहल्ला प्रतापनगर में महिला के साथ दूल्हा पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ भी की है, हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अलीगढ़ रामबाग कालोनी निवासिनी पूनम की शादी मोहल्ला प्रतापनगर निवासी श्रीनिवास शर्मा के बेटे योगेश शर्मा के साथ अलीगढ़ में 2015 को हुई है, शादी के दोनों एक दूसरे पर अफेयर के आरोप लगाने लगे, जिसके कारण में 2021 को अलगाव होने के साथ ही पूनम ने अलीगढ़ कोर्ट में पति योगेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। शनिवार को योगेश शर्मा की शादी मोहल्ला प्रतापनगर की महिला से होने की सूचना मिलने पर पहली पत्नी ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से शिकायत करके शादी रोकने की मा...