बलिया, अक्टूबर 11 -- बलिया, संवाददाता। पति की लंबी उम्र और परिवार में सुख समृद्धि के लिए शुक्रवार को महिलाओं ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। शाम को सोलह श्रृंगार से सज-संवरकर कर करवा माता का विधि-विधान से पूजन किया। कुछ महिलाओं ने समूह में मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन किया तो तमाम सुहागिनों ने घर पर ही करवा माता को फल, फूल चढ़ाकर विधि-विधान से पूजन किया और कथा सुनीं। तय समय 7.58 बजे बजे चंद्रदोदय होने पर अर्घ्य अर्पित किया। चलनी से साथ चांद व पति का दीदार किया और फिर पति के हाथों पानी पीकर व्रत पूर्ण किया। नगर के विशुनीपुर, आवास- विकास, प्रोफेसर कॉलोनी, आनंदनगर, बहादुरपुर के अलावा शहर से सटे अमृतपाली, तिखमपुर आदि इलाकों में काफी संख्या में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा। व्रत को लेकर एक दिन पहले से ही बाजारों में खरीदारी के साथ ब्यूटी पार्ल...