भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, हिन्दुस्तन प्रतिनिधि। पति की दीर्घायु और दांपत्य सुख की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत करेंगी। व्रती महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रखकर चौथ माता की पूजा-अर्चना करेंगी। पूजन के दौरान महिलाएं करवा, रोली, चावल, दीपक, फल और सुहाग की सामग्री से विधि-विधानपूर्वक पूजा संपन्न करेंगी। वहीं रात में चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का समापन करेंगी। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पांडेय ने बताया कि करवा चौथ का व्रत सूर्योदय के साथ आरंभ होगा और महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास करेंगी। इस वर्ष चंद्रोदय का समय देर शाम 7 बजकर 58 मिनट पर होगा और रात्रि 12:24 बजे तक चंद्रमा को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त रहेगा। उन्होंने बताया कि महिलाएं इस दिन पारंपरिक परिधान पहनकर सोलह शृंगार के ...