रुद्रपुर, अगस्त 12 -- खटीमा। एक व्यक्ति ने पत्नी व ससुरालियों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम भगचुरी निवासी सूरज सिंह राना ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसका विवाह 6 दिसंबर 2024 को सुनीता के साथ हुआ था। बताया कि विवाह के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी आये दिन उसे व उसके परिजनों से खर्चे को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगी और बिना वजह उसको तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...