गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- मोदीनगर। गांव सीकरी खुर्द से दस दिन पहले लापता हुई महिला को पुलिस ने वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास से बरामद कर लिया। पति की डांट से नाराज होकर महिला रिश्तेदारी में चली गई थी। मामले को लेकर ग्रामीणों ने दो बाद मोदीनगर थाने का घेराव किया था। गांव सीकरी खुर्द निवासी 36 वर्षीय चेतना नागर 30 अक्तूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पति ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला की बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो बार मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन कर हंगामा किया था। ग्रामीणों ने अपने आप को हवालात में बंद भी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार रात को महिला ने पति को फोन किया था। फोन पर महिला ने बताया कि वह व...