बुलंदशहर, जून 29 -- ककोड़ कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर वैर स्टेशन के पास गुरुवार देर शाम मिले शव की शिनाख्त अमित शर्मा (32 वर्ष) पुत्र गिरीश लाल के रूप में परिजनों ने की। जानकारी के अनुसार मृतक के साथ उसकी पत्नी भी ट्रेन में सफर कर रही थी। घटना के बाद पत्नी अपने मायके रायबरेली पहुंची गई, जब परिजन अमित के बारे में जानकारी की तो वह गुमराह करती रही। इसी बीच उनके रिश्तेदार ने कानपुर में गुमशुदगी की तहरीर दे दी। शुक्रवार को अंतिम संस्कार के बाद शनिवार को भाई ने अमित की अस्थियों को अनूपशहर में विसर्जित किया। शनिवार को अमित के छोटे भाई ओमजी ने बताया कि वह दिल्ली के गीता कॉलोनी में रहते हैं। उसके बड़े भाई अमित का कुछ दिन पूर्व पेट संबंधी बीमारी का ऑपरेशन हुआ था। गुरुवार को उसका भाई और भाभी अंजलि हॉस्पिटल जाने की बात कहकर घर से निकले...