फिरोजाबाद, जुलाई 25 -- थाना टूण्डला पुलिस ने अपने ही पति को जहर देकर हत्या को अंजाम देने वाली पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जहर व जहर देने वाला बर्तन बरामद किया है। पति की सल्फास देकर हत्या की गई थी। प्रभारी निरीक्षक अन्जीश कुमार सिंह व निरीक्षक अपराध सारदेव सिंह, महिला उप निरीक्षक राखी सिंह ने शुक्रवार को प्यार में पागल होकर प्रेमी के सहयोग से पति सुनील कुमार निवासी उलाऊ थाना टूंडला की दो बार में जहर देकर हत्या करने वाली शशि को गिरफ्तार किया। शशि के प्रेमी यादवेन्द्र पुत्र मनोज कुमार निवासी उलाऊ को भी पुलिस ने प्रेमिका के साथ ही पकड़ लिया। दोनों को अपने अपने मकानों से गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...