सहारनपुर, सितम्बर 5 -- एक महिला ने अधिकार न होते हुए भी पति के नाम की जमीन का धोखाधड़ी करते हुए कई बार बैनामा कर डाला और लाखों की रकम हड़प ली। षड्यंत्र में आरोपी महिला के साथ तीन अन्य लोग भी शामिल रहे। चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली मंडी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मोहल्ला झोटावाला निवासी मोहम्मद इस्लाम के मुताबिक उसके और उसके बेटे दानिश इस्लाम के पास आरोपी मोहम्मद अकरम, इसके पुत्र आजम निवासी अहमदनगर पुराना कलसिया रोड तथा मुल्ला सूफी निवासी वाल्मीकि कॉलोनी कोतवाली मंडी का उठना बैठना था। उसने और उसके बेटे दानिश इस्लाम ने आरोपियों से बेहट में जमीन खरीदने की इच्छा जाहिर की तो आरोपियों ने यह कहते हुए अकरम की सास भूरिया पत्नी ताहिर पुत्री रुस्तम निवासी चिम्माबांस से मिलवाया कि भूरिया अपनी जमीन बेचना चाहती है जो उसे पति और ससुर से मिली है और...