गंगापार, दिसम्बर 26 -- विकास खंड प्रतापपुर के बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की पूरेमियां बाजार स्थित सरायममरेज शाखा में बैक की घोर लापरवाही और संवेदनहीनता से मृत्यु के छः माह में भी नामिनी विधवा को उसके पति की जमा राशि नहीं हस्तांतरित हो सकी है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसे कागज़ी औपचारिकता पूर्ण करने के नाम पर कई माह से आएदिन बुलाया जाता रहा है लेकिन नतीजा अभी ढाक के तीन पात सरीखा ही है। बताया कि उसने मांगे गए सभी अभिलेख व प्रार्थना पत्र बैंक को मूल रूप में पहले ही दे चुकी है जिसकी रिसीविंग तक बैंक ने उन्हे नहीं दी है। ब्लॉक के बगदहा हवासाबाद गांव के नान्हू राम पाल का पूरेमियां स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की सरायममरेज शाखा में खाता है। नान्हू की मौत चार जून, 2025 को हो गई। मौत के बाद उसकी पत्नी उर्मिला देवी नें ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण ...