वरिष्‍ठ संवाददाता, फरवरी 22 -- Pradhan Ji News: 'पंचायत' सिरीज में भले महिला प्रधान की जगह 'प्रधानजी' के किरदार में उनके पति की भूमिका को काफी पसंद किया गया हो लेकिन अब सरकार, महिला प्रधानों को पति की छाया से मुक्‍त कराने में जुट गई है। कई महिला प्रधानों के महज रबर स्टैंप की तरह काम करने के मामलों में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने उन्‍हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। शुक्रवार को गोरखपुर के सिविल लाइंस के गोकुल अतिथि भवन में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। गोरखपुर के 20 ब्लॉक में कुल 1273 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें महिला 570 महिला प्रधान हैं। शुक्रवार को पहले दिन बड़हलगंज, बेलघाट, उरुवा, चरगांवा, बांसगांव, गोला, खजनी और कौड़ीराम ब्लाक की 237 महिला प्रधानों को ट्रेनिंग हो...