संवाददाता, सितम्बर 19 -- यूपी के कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात पति की गैर मौजूदगी में शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा प्रेमी बुरी तरह फंस गया। गांववालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने उसे घेरकर पकड़ लिया और फिर खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रेमी को थाने ले आई। जहां, उससे पूछताछ कर रही है। कोरियां चौकी क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों के मुताबिक रसूलाबाद निवासी एक युवक का गांव के एक किसान की पत्नी से प्रेम प्रसंग है। पति की गैर मौजूदगी में प्रेमी अक्सर महिला से मिलने आता था। इस बात को लेकर दंपति में कई बार विवाद हुआ। वहीं मामले की जानकारी पर पति ने गांव वालों से मदद मांगी। बुधवार को किसान पति मेहरवान सिंह पुरवा स्थित बहन के घर गया था। देर रात प्रेमी महिला के घर पर मिलने आया था। यह भी पढ़...