हजारीबाग, जुलाई 7 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह निवासी दिनेश कुमार उम्र 27 वर्ष 6 जुलाई रविवार से अब तक अपने घर वापस नहीं लौटे है। पत्नी संगीता देवी के द्वारा बड़कागांव थाने में आवेदन देकर पति के खोजबीन करने को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है। आवेदन में पत्नी ने कहा कि मेरे पति 6 जून को सुबह 6 बजे घर से बेलाबांध हरली में खेत धान देखने के लिए गए थे। 7:15 बजे सुबह में मेरा भाई दीपक प्रजापति फोन पर बात हुई तो मेरे पति ने मेरे भाई को बताया कि खेत तरफ घूमने आए हैं।अभी घर जा रहे । उसके बाद से उनका मोबाइल बंद बताया। परिवार के सभी लोग काफी खोजबीन कर रहे हैं।पर अब तक पता नहीं चल पाया है। दिनेश का रंग गोरा , लंबाई 5 फीट और कत्था रंग का सर्ट , ब्लू रंग का ट्राउजर पहने हुए और भगवा रंग का गमछा साथ में है। उन्होंने लोगों से अपील की...