बदायूं, अक्टूबर 3 -- बदायूं। पति की गला दबाकर हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने महज 15 दिन में विवेचना पूरी कर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस की तेज रफ्तार कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस वारदात के आरोपी अब सजा से बच नहीं पाएंगे। दरअसल, 18 सितंबर की रात सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के बहेड़ी गांव में राजकुमारी ने अपने प्रेमी बलवीर के साथ मिलकर पति भूपेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात घर में ही छोटी बहन की मौजूदगी में हुई। घटना के बाद राजकुमारी ने परिवार को झूठा विश्वास दिलाने के लिए बताया कि भूपेंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच पत्नी राजकुमारी मौके से फरार हो गई थी। भूपेंद्र...