हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 15 -- यूपी के प्रयागराज में पति और पत्नी साथ जिए और साथ मर गए। पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाशत नहीं कर पाई और खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई। महिला पति की मौत के बाद से ही डिप्रेशन में थी। पांच दिन बाद उसने खुद भी फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि होलागढ़ इलाके के सराय तालुके सहाबपुर गांव में गुरुवार रात महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने होलागढ़ पुलिस को सूचना दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि महिला के पति ने पांच दिन पूर्व फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार होलागढ़ थाना क्षेत्र के सराय तालुके सहावपुर गांव निवासी 24 वर्षीया अमिषा गु...