रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर की इंदिरा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र कालरा की शिकायत पर कोर्ट आदेश के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जितेन्द्र ने आरोप लगाया कि पत्नी शिवानी दिवाकर मायके में रह रही है, जिससे विवाद चल रहा है। 9 मार्च 2025 को गुरुद्वारा जाते समय पत्नी के परिजनों ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साले कुनाल ने धारदार हथियार से वार किया, साढ़ू सुमित ने डंडे से चेहरे व दांत तोड़ दिए, ससुर सुनील ने लात मारी और जान से मारने की धमकी दी। थाने व एसएसपी ऑफिस से निराश होकर उसने कोर्ट का सहारा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...