नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिवंगत उद्योगपति संजय कपूर की विधवा पत्नी प्रिया कपूर ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि पति द्वारा अपनी सारी संपत्ति पत्नी को देना एक 'स्वस्थ परंपरा' है। उन्होंने एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों के इस दावे का खंडन किया कि उनके पिता की कथित वसीयत संदिग्ध परिस्थितियों में सामने आई है। प्रिया कपूर के वकील राजीव नायर ने कहा कि ऐसा ही मामला उनके ससुर और संजय के पिता का भी था, जिन्होंने अपनी 'वसीयत' में सब कुछ अपनी पत्नी रानी कपूर को दे दिया था। वकील राजीव नायर ने जस्टिस ज्योति सिंह के समक्ष कहा, ''एक पति द्वारा अपनी सारी संपत्ति अपनी पत्नी को देना कोई शक की बात नहीं है। जैसा कि मेरे ससुर की 'वसीयत' में है, जहां सब कुछ उनकी पत्नी को दे दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक स्वस्थ परंपरा है जिसे शायद कायम रखा गया है।''...