नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- कई लोग अपने ऑफिस के कल्चर, लोगों और डेकोरम को काफी सीरियस लेकर रखते हैं। ऐसे में उन लोगों को किसी की भी रोक-टोक या कोई गलती पसंद नहीं आती। कई दफ्तरों में क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टियां रखी जाती हैं, जिसमें पति के साथ पत्नी को भी इंवाइट किया जाता है। ऐसे में पति पहले ही वाइफ को वहां के तौर-तरीके समझाने में जुट जाते हैं। अगर आप भी पति की ऑफिस पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो कुछ ऐसी चीजें जो ध्यान में जरूर रखें। आपकी कुछ गलतियों को पति बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे और आप दोनों के बीच में ही बड़ा झगड़ा हो सकता है। चलिए बताते हैं ये गलतियां क्या हैं।कलीग्स से बातचीत कुछ महिलाएं अपने पार्टनर को लेकर एक्स्ट्रा पजेसिव होती हैं, ऐसे में उनका किसी भी फीमेल कलीग्स के संग बात करना या हंसना-बोलना उन्हें रास नहीं आता है। लेकि...