एक संवाददाता, अक्टूबर 22 -- बिहार के गयाजी जिले में पति ने सौतेली मां से अफेयर के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका के 10 साल के बेटे ने पुलिस के सामने अपने पिता की इस खूनी वारदात का राज खोला। वारदात अतरी थाना क्षेत्र के सीढ गांव में मंगलवार की रात को हुई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रीना देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पति श्याम ठाकुर को झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी श्याम ठाकुर मंगलवार दोपहर 2 बजे अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने गयाजी लेकर गया था। देर रात लौटने के दौरान बंधुबीघा-सीढ मार्ग पर सुनसान इलाके में उसने पत्नी रीना को गोली मार दी। बुधवार तड़के उसका शव मिलने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अतरी थाना को देने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। बाद में डीएसपी सुरें...