महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा कल्याण की मीरा ने अपने पति का शव दिलाने की मांग को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपी। पति की मौत का न्यायिक जांच की मांग की। परिवार के भरण पोषण व बच्चों की पढ़ाई के लिए पचास लाख मुआवजे की मांग की। पिपरा कल्याण गांव की रहने वाली मीरा के मुताबिक उसके पति अजय कुमार दो माह पूर्व अहमद नगर महाराष्ट्र में रोजी-रोटी के लिए काम करने गए थे। बीते चार फरवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे जखलौन पुलिस स्टेशन से उसके स्व. ससुर के छोटे भाई छोटेलाल के पास फोन आया कि आपके भतीजे अजय कुमार का शव जिरोन रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला है। शव की पहचान करायी गई। शव लेने के लिए जब परिजन 5 फरवरी को ललितपुर जिले के जखलौन पुलिस स्...