फतेहाबाद (आगरा), अगस्त 14 -- आगरा में थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के महल बादशाही में बुधवार रात एक महिला ने प्रेम संबंध में बाधक बने ससुर की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। ससुर के शव को बाजरे के खेत में डाल दिया। सास की तहरीर पर पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस महिला व उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। आरोपी महिला पति की हत्या के मामले में सवा पांच साल जेल में रही है। उसका प्रेम प्रसंग भी जेल में ही शुरू हुआ था। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव अगवार की रहने वाली मुन्नी देवी ने थाना बमरौली कटारा में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहू बबली ने अपने प्रेमी प्रेम सिंह के साथ मिलकर उसके पति राजवीर की गला घोंटकर हत्या कर दी है। उसके शव को बाजरे के खेत में फेंक दिया है। यह भी पढ़ें- सीसीटीवी में भागती नजर आई युवती से गैंगर...