लखनऊ, अक्टूबर 10 -- बीमा कंपनी ने कोर्ट के आदेश से हजरतगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा दूसरे संस्थान में नई पॉलिसी के आवेदन के समय हुआ खुलासा लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज में एक बीमा कंपनी में पति की मृत्यु का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर महिला ने 25 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस ने कोर्ट के आदेश से हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। हजरतगंज के शाहनजफ रोड स्थित अवीवा इंडिया कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस संदीप मधुकर के मुताबिक उनकी कंपनी लोगों का बीमा करती है। जानकीपुरम सेक्टर एफ निवासी रवि शंकर ने पांच दिसंबर 2012 में कंपनी से पॉलिसी ली थी, जिसकी बीमा राशि 25 लाख रुपये थी। संदीप ने बताया कि 21 अप्रैल 2023 को रविशंकर की पत्नी केश कुमारी दफ्तर पहुंची और दावा किया कि उनके पति की नौ अप्रैल 2023 में मृत्यु हो...