संवाददाता, जून 29 -- यूपी के हमीरपुर में भरुआ सुमेरपुर कस्बे के स्टेशन रोड पर संचालित होने वाले ओयो होटल में एक महिला ने पुलिस संग छापा मारकर पति को युवती के साथ रंगरेलिया मनाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोपी पति पुलिस हिरासत में है। पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो पुलिस ने छापेमारी की। इसी दौरान पति होटल में गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया। पत्नी पहले ही पति का पीछा कर रही थी और होटल में जाते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि, पत्नी ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर मुख्यालय निवासी शादीशुदा युवक के संबंध हमीरपुर की ही किसी युवती से हैं। इस बात का शक पत्नी को था। लिहाजा वह पति पर कड़ी नजर रखे हुई थी। शनिवार की सुबह पति बाहर जाने की बात कहकर घर से निकल आया। पत्नी ने चुपचाप पति का पीछा करना शुरू कर दिया। य...