मेरठ, नवम्बर 5 -- खरखौदा। क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी महिला से उसके पति का दोस्त बनकर आठ हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव अतराड़ा निवासी तबस्सुम पत्नी सरफराज ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज में बताया कि पांच दिन पूर्व रात में एक अनजान व्यक्ति ने उसको फोन किया। कहा कि वह तुम्हारे पति का दोस्त है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके फोन नंबर पर एक हजार, बीस हजार व दस हजार रुपये का फर्जी मैसेज भेजकर पैसे ज्यादा डलने की बात कही और आठ हजार रुपये वापस भेजने को कहा। महिला ने बिना बैलेंस चेक किए और बिना पति के पूछताछ के आठ हजार रुपये डाल दिए। बाद में बैलेंस चेक करने पर आठ हजार रुपये की ठगी होने की जानकारी होने पर थाने पर तहरीर दी। थाना प्रभारी धीरज से बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...